दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुलाम नबी आजाद की पार्टी के 17 पूर्व नेता कांग्रेस में शामिल हुए - Congress General Secretary KC Venugopal

करीब तीन महीने पहले नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद के साथ गये 17 पूर्व कांग्रेसी नेता फिर से कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. पूर्व मंत्री तारा चंद भी शामिल हैं जिन्हें (Ghulam Nabi Azad) ने पिछले महीने ही अपनी पार्टी से निकाल दिया था.

Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद

By

Published : Jan 6, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 5:18 PM IST

गुलाम नबी आजाद की पार्टी के 17 पूर्व नेता कांग्रेस में शामिल हुए

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के 17 पूर्व नेता शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए जिनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी शामिल हैं. इन नेताओं की यह कांग्रेस में वापसी है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापस आ रहे हैं. यह बहुत खुशी की बात है.

पढ़ें: सरकार ने आतंकी संगठन TRF पर लगाया प्रतिबंध, लश्कर कमांडर आतंकवादी घोषित

तारा चंद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीरजादा मोहम्मद और 15 अन्य नेताओं ने कांग्रेस में वापसी की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में डीएपी के कई और नेता कांग्रेस में वापसी करेंगे. आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर डीएपी की स्थापना की थी. पार्टी गठित होने कुछ हफ्ते बाद ही इसमें कलह शुरू हो गई. पिछले दिनों तारा चंद और कुछ अन्य नेताओं को डीएपी से निष्कासित कर दिया गया था.

Last Updated : Jan 6, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details