नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने हर किसी को झकझोर दिया है. अशोक विहार इलाके में बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी बहन के सामने ही 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के समय मौके पर मौजूद पीड़िता की बड़ी बहन को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सरकारी स्कूल में रह रहा था पीड़ित परिवार: जानकारी के मुताबिक अशोक विहार इलाके में सरकारी स्कूल के रिनोवेशन का काम चल रहा है. इस इमारत में एक मजदूर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहा है. कुछ दिनों से मरम्मत का काम बंद था, तो मजदूर अपनी पत्नी के साथ आसपास के इलाके में किसी और काम पर चला गया. दोनों पति-पत्नी अपने काम पर गए हुए थे और घर में 16 साल और 18 साल की 2 बेटियां ही मौजूद थी.