नई दिल्ली :साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार को दिन दहाड़े तीन से चार लड़कों ने एक 16 वर्षीय किशोर को चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग उन लड़कों द्वारा सरेआम अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध कर रहा था. यह पूरी घटना कालकाजी थाना क्षेत्र स्थित सरकारी सर्वोदय विद्यालय के सामने घटी.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लड़के मौके से फरार हो गए. इधर सूचना मिलते ही घायल के पिता मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की सहायता से उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले गए. जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें:शिवपुरी के एक होटल आधी रात हुई अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में कैद वारदात