दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो वाहनों की टक्कर में 16 पर्यटक घायल - 16 tourists injured

जम्मू-कश्मीर (JK Udhampur) के पटनीटॉप हिल स्टेशन के निकट रविवार को एक यात्री वाहन की टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में 16 पर्यटक घायल (16 tourists injured) हो गये.

16 tourists injured in two-vehicle collision in J-K's Udhampur
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो वाहनों की टक्कर में 16 पर्यटक घायल

By

Published : Jan 3, 2022, 6:50 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप हिल स्टेशन के निकट रविवार को एक यात्री वाहन की टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में 16 पर्यटक घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर कुद के निकट यह घटना उस वक्त हुई जब ज्यादातर दिल्ली निवासी ये पर्यटक हिल स्टेशन से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ले जा रही मिनी बस की विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिससे 16 पर्यटक घायल हो गये. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में पत्नी एवं बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या

अधिकारियों के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से 10 को बाद में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेज दिया गया. उन्होंने बताया, 'घायलों में से एक लड़की समेत दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details