जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप हिल स्टेशन के निकट रविवार को एक यात्री वाहन की टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में 16 पर्यटक घायल हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर कुद के निकट यह घटना उस वक्त हुई जब ज्यादातर दिल्ली निवासी ये पर्यटक हिल स्टेशन से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ले जा रही मिनी बस की विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिससे 16 पर्यटक घायल हो गये. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.