चंडीगढ़: पहाड़ी क्षेत्रों में प्रलय मचाने के बाद अब नदियां मैदानी इलाकों में तबाही मचा रही हैं. हरियाणा में भी बारिश का कहर जारी है. तबाही का आलम यह है कि बरसात के मौसम में अब तक प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले पांच घंटे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में बाढ़ की वजह से कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, फतेहाबाद और सोनीपत के साथ-साथ कैथल के कई गांव प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें:Heavy jam in Chandigarh: भारी बारिश के बाद पंचकूला चंडीगढ़ मध्य मार्ग पर महाजाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत: हरियाणा में बाढ़ की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही बाढ़ की वजह से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 959 गांव जलभराव का सामना कर रहे हैं. अभी तक 2 लाख 22 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलभराव की वजह से प्रभावित हुई है. बाढ़ की वजह से 206 घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं. वहीं, 168 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में जलभराव की वजह से 175 पशुधन की भी हानि हुई है. वही 19 राहत कैंपों की स्थापना की गई है.
हरियाणा में बारिश से भारी नुकसान. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के लिए येलो अलर्ट:मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 15 जुलाई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार 15 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. इसके बाद 17, 18 और 19 जुलाई के हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पंचकूला, यमुनानगर और अंबाला में अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
अंबाला और पानीपत में ली जा रही सेना की मदद: जलभराव की वजह से सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही पुलों और रिटेनिंग वॉल का भी कई जगह नुकसान हुआ है. पंचकूला, अंबाला, करनाल और कैथल जिले में एनडीआरएफ की टीम में तैनात की गई हैं. ताकि जरूरतमंदों को जल्द से जल्द राहत मिल सके. वहीं, अंबाला और पानीपत में सेना की भी मदद ली जा रही है.
अंबाला में बाढ़ राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा: अंबाला में बाढ़ राहत कार्यों के लिए लिए सेना के जवानों हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. हेलीकॉप्टरों से अब तक निहारसा और अलाउद्दीन माजरा गांवों में पानी की बोतलें, राशन और तिरपाल शीट सहित लगभग 2000 किलोग्राम राहत सामग्री गिराई गई है. बता दें कि भारतीय वायुसेना पानी से घिरे क्षेत्रों में आवश्यक आपूर्ति पहुंचाने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय में एचएडीआर ऑपरेशन चला रही है.
4000 लोगों को बचाया गया: राहत और बचाव कार्य के दौरान अभी तक 4000 से ज्यादा लोगों को इवेक्युएट किया गया है. वहीं, जलभराव के बाद सैकड़ों मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, साथ ही लोगों के पशुधन को भी हानि हुई है. इसके अलावा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रिलीफ कैंपों का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य में जुटे सेना के जवान.
ये भी पढ़ें:जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार
मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान: हरियाणा के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए खुद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत कैबिनेट मंत्री और सांसदों ने मोर्चा संभाल लिया है. सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए 4 से 5 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके अलावा सीएम ने अंबाला में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा भी की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बारिश के कारण जिन मकानों को नुकसान पहुंचा है उन्हें डिजास्टर रिलीफ फंड या डॉ. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:1978 के बाद कुदरत ने दोहराया इतिहास, करनाल में यमुना ने मचाई तबाही, गांव-शहर सब जलमग्न