अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है. अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में 'आप' में शामिल हो गए. इनमें से ज्यादातर पार्षद कांग्रेस के हैं. इससे पहले, महापौर करमजीत सिंह रिंटू ने 16 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ दी थी और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व वरिष्ठ नेता भगवंत मान की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए थे.
पंजाब : अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल - Amritsar Municipal Corporation councillors
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अमृतसर नगर निगम के 16 पार्षद 'आप' में शामिल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर पार्षद कांग्रेस के हैं.
Amritsar Municipal Corporation councillors
अमृतसर नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 85 है और इनमें से 65 कांग्रेस के हैं. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में 'आप' ने 117 सदस्यीय विधानसभा की 92 सीट पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की.
(पीटीआई-भाषा)