दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रतिभा को सलाम : 16 महीने की उम्र में कमाल की है याददाश्त, आप भी जानें - टेरेंस रेबेका दंपति

तमिलनाडु में रहने वाले 16 महीने के एक बच्चे को 30 राजनीतिक नेताओं के नाम याद हैं. यह बच्चा दुनिया के नेताओं की तस्वीरें देख कर उनके नाम बता देता है.

raw
raw

By

Published : Sep 12, 2021, 5:51 AM IST

तिरुनेलवेली :तमिलनाडु में रहने वाले 16 महीने के एक बच्चे को 30 राजनीतिक नेताओं के नाम कंठस्थ हैं. अपनी इस याददाश्त के लिए बच्चे को सात पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

कमाल की याददाश्त

16 महीने के सागया कास्त्रो पलायनकोट्टई के माता-पिता का नाम टेरेंस-रेबेका है. वे नेल्लई जिले के रहने वाले हैं. टेरेंस लकड़ी का कारोबार करते हैं. छह महीन की उम्र में ही सागया ने अपनी याददाश्त से अपने माता-पिता को हैरान कर दिया था. तब से, टेरेंस और रेबेका ने अपने बच्चे को राजनीतिक नेताओं के नाम पढ़ाना शुरू कर दिया.

उन्होंने सागया को दुनिया के नेताओं की तस्वीरें दिखाई हैं और उनके नाम बताए. सागया स्टालिन, टीटीवी दिनाकरन, ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सहित विश्व के अन्य नेताओं की तस्वीरें देखती ही धड़ल्ले से नाम बता देता है.

पढ़ें :-पिथौरागढ़ के योग शिक्षक ने सूर्य नमस्कार कर तोड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और कलाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सागया का नाम दर्ज है. साथ ही, इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सागया कास्त्रो को बहुत कम उम्र में सात पुरस्कार जीतने के लिए 'इंडियन किड ऑफ द ईयर 2021' पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details