मुंबई (महाराष्ट्र) : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके साथ ही 16 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन की दवाएं बरामद की गई. डीआरआई ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीआरआई ने बताया कि जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान केरल निवासी बीनू जॉन के रूप में हुई है. डीआरआई को मिली जानकारी के आधार पर जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचा, उसे हिरासत में लिया गया, तलाशी ली गई और उसके सामान की जांच की गई.
DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की 16 किलो हेरोइन की बरामद, एक गिरफ्तार - राजस्व खुफिया निदेशालय न्यूज़
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके साथ ही 16 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई.
पढ़ें: बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार इथियोपियाई के पेट में मिले ड्रग्स के 104 कैप्सूल
उसके सामान की जांच के बाद उस समय कुछ नहीं मिला, तभी उसके ट्रॉली बैग की अच्छी तरह से जांच की गई और नकली कैविटी में ड्रग्स बरामद किया गया. डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्रग तस्कर जॉन ने डीआरआई को बताया कि एक विदेशी नागरिक ने उसे भारत ले जाने के लिए कमीशन के तौर पर एक हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे, आरोपी ने अन्य साथियों के नाम भी बताए, डीआरआई अब इन नामों की जांच कर रही है, डीआरआई अब यह भी पता लगा रही है कि क्या जॉन पहले भी भारत में ड्रग्स की तस्करी में शामिल था.