दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव

मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें तीन ग्रंथी भी शामिल हैं. इनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

By

Published : Aug 25, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान से मंगलवार को दिल्ली आए 78 लोगों में से 16 कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट पर आए थे. जहां सबका टेस्ट किया गया. कोविड पॉजिटिव आये लोगों में वे तीन ग्रंथी भी हैं जो काबुल से लाए गए ऐतिहासिक एवं हस्तलिखित गुरुग्रंथ साहिब के तीनों स्वरुपों को साथ लेकर आए थे.

अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव

इन सबका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर गए थे. सभी को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :अफगानिस्तान में भारत का 'ऑपरेशन देवी शक्ति'
बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों, हिंदू और सिख जो यहां आना चाहते हैं, उन्हें लाने का सिलसिला जारी है. यहां लौटने पर सबका एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया जाता है. मंगलवार को भी लौटे लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें 16 पॉजिटिव मिले हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details