रामपुरःजिले के खेतों में चोरी छिपे खनन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने 16,41,17,103 रुपये की आरसी जारी कर दी है.
डीएम ने इससे पूर्व उप जिलाधिकारी स्वार और उप जिलाधिकारी टांडा की टीम बनाकार अवैध खनन की जांच कराई थी. स्वार के पट्टी कला घोसीपुरा गांव में कोसी नदी के किनारे खेतों में अवैध खनन होते मिला था. इसके बाद डीएम ने यह कार्रवाई की. डीएम का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
तहसील स्वार के पट्टीकला घोसीपुरा गांव में इन दिनों अवैध खनन जोर-शोर से हो रहा है. इसकी शिकायत बीते कई दिनों से डीएम को मिल रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले की जांच कराई और अवैध खनन में लिप्त 27 लोगों के खिलाफ 16 करोड़ की आरसी जारी कर वसूली के लिए तहसील भेज दी. डीएम का कहना है कि अवैध खनन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा.
डीएम ने लगाया 16 करोड़ का जुर्माना जनपद रामपुर में कोसी नदी किनारे पहले भी अवैध खनन होता रहा है. साल 2017 में हाईकोर्ट ने रामपुर में तैनात रहे तत्कालीन दो जिलाधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए थे. तब शासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई थी. जांच में खनन अधिकारी और कई कर्मचारी फंस गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद भी अवैध खनन के मामले सामने आते रहे. मौजूदा जिलाधिकारी के संज्ञान में भी अवैध खनन का मामला सामने आया तो उन्होंने जांच कराई.
इस बारे में डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि अवैध खनन की जांच एसडीएम से कराई गई थी. रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद 27 लोगों के खिलाफ करीब 16 करोड़ रुपये की आरसी जारी कर दी गई. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
उन्होंने कहा कि ऐसे ही अभी और कई प्रकरण हैं जो लंबित थे. करीब 190 ऐसे मामले थे. कई मामलों में रिकवरी नोटिस जारी हो चुकी है, बाकी की पत्रावली तैयार कराई जा रही है.
पढ़ें :खबर का असर: अवैध खनन का SP-DM ने लिया संज्ञान, दो आरोपी गिरफ्तार