गैंगटोक/तेजपुर :उत्तरी सिक्किम में भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 अन्य घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हादसे पर शोक जताया है.
सेना का वाहन हादसे का शिकार उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी (जेसीओ) समेत 16 सैन्य कर्मी मारे गए. सेना ने यह जानकारी दी. सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की मौत से उन्हें 'गहरा दुख' हुआ है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए बेहद आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
सेना ने अपने बयान में कहा, 'उत्तरी सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों ने अपनी जान गंवा दी है.' सेना के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था.
सेना ने कहा, 'ज़ेमा के रास्ते में, वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया. एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया.'
'दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. भारतीय सेना इस नुकसान की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.'
सेना ने एक ट्वीट में कहा कि थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के अधिकारियों ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले 'वीरों' के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
सेना का वाहन हादसे का शिकार
इसने कहा, 'जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी सिक्किम में एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बहादुरों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई.
चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया कि सेना का वाहन 20 लोगों के साथ सीमा चौकियों की ओर जा रहा था. ऐसा लगता है कि जेमा 3 क्षेत्र में एक मोड़ पर वाहन सड़क से उतर गया और खाई में नीचे गिर गया. सभी 16 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.
राष्ट्रपति, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया शोक :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 16 सैन्य कर्मियों की मौत पर दुख प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, 'सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की मौत के बारे में जानकर दुखी हूं. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.' उन्होंने कहा, 'मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्यकर्मियों की मौत पर दुख प्रकट किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, 'सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों की जान जाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के बहादुर जवानों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है. उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'
हादसे में जान गंवाने वाले तीन जवान राजस्थान के : हादसे में जान गंवाने वाले तीन जवान राजस्थान के (3 jawans from Rajasthan died in Sikkim) हैं. राजस्थान के जिन तीन जवानों की शहादत हुई है, उनमें जोधपुर के सुखाराम, जैसलमेर के सूबेदार गुमान सिंह और झुंझुनूं के नायक मनोज कुमार शामिल हैं. प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला चढ़ा STF के हत्थे, पांच लाख में करता था डील
(इनपुट एजेंसियां)