जोहानिसबर्ग: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. बुधवार को यहां ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिसे देखकर हर भारतवासी को गर्व की अनुभूति होगी. दरअसल शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो के लिए सभी नेताओं को स्टेज पर खड़ा होने के लिए उनके देशों के झंडों को स्टेज पर रखा गया था.
15th BRICS Summit: प्रधानमंत्री मोदी का जेस्चर देख होगा गर्व, 'तिरंगे' को कुछ ऐसे दिया सम्मान - 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. यहां ग्रुप फोटो के दौरान पीएम मोदी ने ऐसे व्यवहार का परिचय दिया, जिसे देखकर हर भारतवासी को गर्व महसूस होगा.
Published : Aug 23, 2023, 4:36 PM IST
ऐसा इसलिए की देशों के प्रतिनिधि अपने देश का झंडा देखकर अपने स्थान पर खड़े हो सकें. पीएम मोदी जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज तिंरगे को स्टेज पर नीचे रखा हुआ देखा. स्टेज पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और सम्मानपूर्वक अपने पास रख लिया. उन्होंने तिरंगे को उठाते हुए यह सुनिश्चित किया कि वह तिरंगे पर खड़े न हों. गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी द्वारा अपने राष्ट्रीय ध्वज को यह सम्मान देते हुए देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी ऐसा ही किया.
उन्होंने भी अपने राष्ट्रीय ध्वज को उठाया और अपने एक प्रतिनिधि को दे दिया. उस प्रतिनिधि ने पीएम मोदी से तिरंगा मांगा, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.