दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान: कोविड-19 से एक दिन में 157 की मौत - 157 killed in one day

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत का यह आंकड़ा पिछले साल के बाद से सबसे ज्यादा है.

covid-19 to 157 deaths in Pakistan in one day
पाकिस्तान में कोविड-19 से एक दिन में 157 लोगों की मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 2:33 PM IST

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में अब तक का सर्वाधिक है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने यह भी बताया कि 157 में से 53 मरीजों ने वेंटिलेटर पर रहते हुए दम तोड़ दिया.

बता दें, यह आंकड़ा पिछले साल की 20 जून के बाद सबसे ज्यादा है जब एक दिन में बीमारी की वजह से 153 लोगों ने दम तोड़ दिया था.

पढ़ें:वैक्सीन की कमी ना होने का दावा खोखला: चिदंबरम

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से अब तक 16,999 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल मामले 7,90,016 जा पहुंचे हैं. मंत्रालय ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में अब तक 6,86,488 लोग स्वस्थ हुए हैं जो काफी बड़ी संख्या है. लेकिन देश में 86,529 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details