नई दिल्ली: देश में वर्ष 2022 में 15,561 ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुए. सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) से उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 20 मार्च 2023 तक देश में 4,49,760 ऑर्गन डोनेटर पंजीकृत हैं.
यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्यमंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) ने एक सवाल के जवाब में लिखित रूप से दी. राजद सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने वर्ष 2022 में अंगदान की कुल संख्या और देश में पंजीकृत अंगदाताओं की जानकारी मांगी थी.
2022 में अवैध अंग दान की संख्या पर एक सवाल का जवाब देते हुए एमओएस ने बताया कि 'मानव अंग व्यापार की कुछ मामले मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संज्ञान में आए हैं. मानव अंगों के प्रत्यारोपण के तहत और ऊतक अधिनियम (थोटा), 1994 में इस अधिनियम या किसी भी नियम के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन की शिकायत की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक राज्य स्तरीय उपयुक्त प्राधिकरण है.'