दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी, साल 2022 में देश में 15561 अंग प्रत्यारोपण हुए - सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

सरकार ने देश में ऑर्गन ट्रांसप्लांट (organ transplant) की स्थिति और ऑर्गन डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या के संबंध में राज्यसभा में जानकारी दी.

Dr. Bharati Pravin Pawar
डॉ.भारती प्रवीण पवार

By

Published : Mar 28, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: देश में वर्ष 2022 में 15,561 ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुए. सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) से उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 20 मार्च 2023 तक देश में 4,49,760 ऑर्गन डोनेटर पंजीकृत हैं.

यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्यमंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) ने एक सवाल के जवाब में लिखित रूप से दी. राजद सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने वर्ष 2022 में अंगदान की कुल संख्या और देश में पंजीकृत अंगदाताओं की जानकारी मांगी थी.

2022 में अवैध अंग दान की संख्या पर एक सवाल का जवाब देते हुए एमओएस ने बताया कि 'मानव अंग व्यापार की कुछ मामले मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संज्ञान में आए हैं. मानव अंगों के प्रत्यारोपण के तहत और ऊतक अधिनियम (थोटा), 1994 में इस अधिनियम या किसी भी नियम के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन की शिकायत की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक राज्य स्तरीय उपयुक्त प्राधिकरण है.'

उन्होंने कहा कि इन मामलों को अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जांच और कार्रवाई के लिए संबंधित राज्य सरकार को भेजा जाता है. इसके अलावा, ऐसे मामलों का विवरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नहीं रखा जाता है. उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2023 तक देश में ऑर्गन बदलवाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे रोगियों की संख्या NOTTO के अनुसार 49,745 है.

मंत्री ने देश में अंग दान/प्रतिस्थापन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भी सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी के लिए www.notto.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800114770 है.

पढ़ें- भारत में अंगदान को लेकर कितने जागरुक हैं लोग, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details