नई दिल्ली: साल 2022 में जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक आज प्रदान किया गया. इस साल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को ये पदक प्रदान किए गये. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इनके नामों की घोषणा की. हर साल की तरह इस साल भी 2022 के जांच में श्रेष्ठता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया.
कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किये गये. इनमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में जांच एजेंसी सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस के 10-10, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को भी ये पदक दिया गया.