नई दिल्ली : भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (Airports Authority of India)द्वारा संचालित देश के 11 हवाई अड्डों पर बुधवार को 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गई, और उनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है . एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है.
एएआई ने ट्वीट किया कि एएआई के 11 हवाई अड्डों पर बुधवार को 64 अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन हुआ. इनमें से सात विमान जोखिम वाले देशों से आये, जबकि 57 विमान गैर जोखिम वाले देशों से आये थे.
इसने बताया कि हवाई अड्डों पर कुल 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गई. एएआई ने कहा कि इनमें से 311 यात्रियों की त्वरित आरटी-पीसीआर जांच की गई, जबकि शेष 1,191 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गयी और इनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें-क्या delta variant से अलग हैं Omicron के लक्षण, दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने दिया ये जवाब