नई दिल्ली: देश में 15,000 पीएम श्री स्कूल स्थापित किए जाने की योजना है. यह स्कूल देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में सहयोगी होंगे. इन स्कूलों के माध्यम से वंचित छात्रों समेत लड़कियों की स्कूली शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस योजना के तहत ने देश के हर एक ब्लॉक में पीएम श्री स्कूल खोलने की योजना बना रहा है. इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की युवा शक्ति न्यू इंडिया का आधारस्तंभ है और बीते आठ वर्षो में हमने इसे सशक्त करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.
नई शिक्षा नीति हो या आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नए स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलो इंडिया केंद्र तक, इन सबके साथ युवाओं के लिए हर जरूरी पहल की गई है. उधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आईआईटी भुवनेश्वर के परिसर में एक नए केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए इस विषय की जानकारी दी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि देशभर में 15,000 पीएम श्री स्कूल स्थापित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षो में युवा विकास के लिए सरकार के प्रयासों का विवरण साझा किया. उन्होंने अपनी वेबसाइट, नमो ऐप और माईजीओवी से इन प्रयासों को समेटते हुए लेख और ट्वीट थ्रेड साझा किए.