नई दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ज्यादातर देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर से करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया है, जिसमें ज्यादातर भारतीय हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से ही ये खबर सामने आ रही है, विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि काबुल में निकासी का इंतजार कर रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्हें दोपहर के भोजन की पेशकश की गई और अब वे काबुल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं.
शनिवार को भारतीय वायु सेना के C-130J परिवहन विमान ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी है. ये घटना उसके बाद की बताई जा रही है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार लगभग 150 लोगों को तालिबान के लड़ाकों ने अगवा कर लिया है, जिसमें ज्यादातर भारतीय हैं. कई अफगान मीडिया आउटलेट ने शनिवार को अपहरण की घटना के बारे में खबर दी है.
काबुल हवाई अड्डे पर अभी अमेरिकी सेना डटी हुई है, इसलिए भारत सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है कि अपने नागरिकों को जल्द से जल्द काबुल हवाई अड्डे तक पहुंचाया जाए, जिससे उनकी सुरक्षित वतन वापसी हो सके.
सूत्रों ने कहा कि शनिवार को एक भारतीय वायु सेना C-130J परिवहन विमान ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी. विमान ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में उतरा. भारत सरकार के अधिकारी काबुल में भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं. भारत सरकार काबुल में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.