दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: घरवालों को नहीं मंजूर था लड़की का प्यार, जिसके बाद बस-स्टैंड पर उसने किया खतरनाक काम - Kozhikode

केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी की नस काट (Girl cut lover's vein) दी और फिर खुद नस काटकर भी अपनी जान देने की कोशिश की.

लड़की ने काटी प्रेमी की नस
लड़की ने काटी प्रेमी की नस

By

Published : Oct 31, 2022, 7:00 PM IST

कोझिकोड (केरल): केरल में कोझिकोड (Kozhikode) के थमारसेरी बस स्टैंड पर सोमवार को एक 15 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी की नस काट (Girl cut lover's vein) दी और फिर खुद को मारने के इरादे से खुद की नस भी काट ली. लड़का और लड़की दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोडनचेरी के रहने वाले दोनों प्रेमियों ने खुद को मारने की कोशिश की, क्योंकि उनके परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे.

पढ़ें:कर्नाटक: फिर सामने आया परसेंटेड इश्यू, ठेकेदार ने की दया मृत्यु की मांग

बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी थमारसेरी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी लड़की ने अचानक एक रेजर ब्लेड निकाला और अपने प्रेमी की नस काट दी. फिर उसने खुद को मारने के लिए अपनी नस को भी काट लिया. बस स्टैंड पर मौजूद लोग दोनों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हें थमरास्सेरी तालुक अस्पताल ले गए. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details