नई दिल्ली: पिछले साल जिन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हुए, उनमें से करीब 15 फीसदी तमिलनाडु के सर्वेक्षण के उत्तरदाता प्रधानमंत्री को बदलना चाहते हैं, तो वहीं असम में महज 3 फीसदी लोग प्रधानमंत्री बदलना चाहते हैं. यह चार राज्यों - असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल - और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आईएएनएस की ओर से सीवोटर द्वारा किए गए एक विशेष सर्वेक्षण के दौरान सामने आया, जहां 2021 में विधानसभा चुनाव हुए थे.
तमिलनाडु में, 14.94 प्रतिशत उत्तरदाता प्रधानमंत्री को बदलना चाहते हैं, 9.46 प्रतिशत केंद्र सरकार और 1.75 प्रतिशत अपने मौजूदा सांसद को बदलना चाहते हैं. पड़ोसी पुद्दुचेरी में 14.06 फीसदी पीएम बदलना चाहते हैं, 13.64 फीसदी केंद्र सरकार और 6.44 फीसदी अपने मौजूदा सांसद को बदलना चाहते हैं. केरल में 10.19 फीसदी पीएम बदलना चाहते हैं, 16.59 फीसदी केंद्र सरकार और 2.59 फीसदी मौजूदा सांसद को बदलना चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल में स्थिति थोड़ी अलग है, क्योंकि 10.49 फीसदी पीएम बदलना चाहते हैं, 8.44 फीसदी केंद्र सरकार बदलना चाहते हैं, जबकि एक फीसदी से भी कम मौजूदा सांसद बदलने के पक्ष में हैं. हालांकि, असम में केवल 2.89 प्रतिशत उत्तरदाता पीएम बदलना चाहते हैं, 4.55 प्रतिशत केंद्र सरकार और केवल 1.65 प्रतिशत अपने सांसद को बदलना चाहते हैं. सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि अखिल भारतीय स्तर पर, 9.89 प्रतिशत या उत्तरदाता पीएम बदलने के पक्ष में हैं, 5.89 प्रतिशत केंद्र सरकार को बदलना चाहते हैं, जबकि 2.76 प्रतिशत मौजूदा सांसद को बदलने के इच्छुक हैं.