मांड्या : देशभर में जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मौत के नए मामले सामने आ रहे हैं. कई क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही के चलते भी मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के मांड्या से सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते 15 लोगों ने दम तोड़ा.
कर्नाटक में एक झोलछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण 15 लोगों की मौत हो गई. पांडवपुरा के उपमंडल अधिकारी शिवानंद मूर्ति ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ दवा की कालाबाजारी का आरोप है.