दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

15 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, कलेक्ट्रेट में लगे 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे

पाकिस्तान से विस्थापित 15 लोगों को जयपुर जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिकता प्रदान की है. जिला कलेक्टर ने इन्हें प्रमाण पत्र दिया है. नागरिकता मिलने के बाद लोगों ने कहा कि दो दिन बाद दीवापली आने वाली है और इससे पहले उन्हें भारतीय नागरिकता के रूप में एक बड़ा तोहफा मिला है.

भारतीय नागरिकता
भारतीय नागरिकता

By

Published : Nov 2, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर : धनतेरस के अवसर पर राजस्थान में जयपुर जिला प्रशासन की ओर से पाक विस्थापितों को दीपावली गिफ्ट दिया गया है. जिला प्रशासन ने मंगलवार को 15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी. भारतीय नागरिकता मिलने की खुशी पाक विस्थापितों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सभी को प्रमाण पत्र दिए और उन्हें भारत की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया.

पाक विस्थापित लोग भारतीय नागरिकता के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्हें कई तरह के फायदे होंगे. जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, अब वह मिलने लगेगा.

15 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता

उन्होंने कहा कि दो दिन बाद दीपावली आने वाली है और इससे पहले उन्हें भारतीय नागरिकता के रूप में एक बड़ा तोहफा मिला है. वह अब मन लगाकर भारत के लिए काम करेंगे और जो परेशानी काम करने में आ रही थी, वह भी अब दूर होगी.

कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा जयपुर जिलाधिकारी का पदभार संभालने के बाद पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने के काम में तेजी आई है. उनके कार्यकाल में अब तक 62 पाक विस्थापितों भारतीय नागरिकता दी गई. ये लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज इन्हें भारतीय नागरिकता दे दी गई है. उम्मीद करता हूं कि ये देश के लिए काम करेंगे और अच्छे नागरिक साबित होंगे.

भारतीय नागरिकता मिलने पर किया खुशी का इजहार

उन्होंने कहा कि नागरिकता देने में एडीएम शंकर लाल सैनी और निमित्तेकम संस्था का बड़ा सहयोग रहा है.

इन पाक विस्थापितों में शामिल खुट्टन राम सबसे उम्र दराज व्यक्ति हैं. भारतीय नागरिक बनने के बाद उनका चेहरा खुशी से चमक उठा. खुट्टन ने कहा कि वह नौ साल से भारतीय नागरिकता लेने का इंतजार कर रहे थे.

पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए काम कर रही निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष जय आहूजा ने बताया कि पूरे देश में जयपुर एक ऐसा शहर है जहां पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का कोई मामला पेंडिंग नहीं है. भारतीय नागरिकता का कोई भी केस आने पर व्यक्ति से तुरंत आवेदन कराया जाता है और उसको फॉलो किया जाता है. सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रशासन की ओर से सभी को भारतीय नागरिकता दे दी जाती है.

जिला कलेक्ट्रेट में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए गए. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. पाक विस्थापित जेवती ने बताया कि वह स्टूडेंट हैं. उन्हें पहले दस्तावेज बनवाने में परेशानी होती थी. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब परेशानी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : 31 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने पर लगी मुहर, खिले चेहरे

भारत की नागरिकता पाने वालों में विक्रम राम, सन्नी राम, जोमादत, हजारीलाल, नाजो, मीरु, बालम राम, मथरू माई, जमियत माई, खुट्टन राम, कुंदन माई, गोमन्द राम, कुंदन माई, चिदम कुमार शर्मा और जेवती शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details