दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर में जीका वायरस के 15 और मरीज मिले, एक्टिव केस 86 - जीका वायरस का इलाज

कानपुर में जीका वायरस के 15 और मरीज मिले हैं. वहीं, 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शहर में सैंपलिंग तेज कर दी है.

कानपुर में जीका वायरस के 15 और मरीज मिले,
कानपुर में जीका वायरस के 15 और मरीज मिले,

By

Published : Nov 13, 2021, 10:58 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को जीका वायरस के 15 और संक्रमित मिले है. इस तरह शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 123 हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक 37 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक शहर में 56,313 घरों की जांच की जा चुकी है. शनिवार को जांच के लिए 149 सैंपल लिए गए हैं. अभी तक शहर में कुल 4675 सैंपल लिए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की गई है कि घरों में कहीं भी पानी न जमा होने दें. इससे मच्छर पनप सकते हैं और जीका वायरस का प्रसार हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें घर-घर जाकर जांच में जुटी हुईं हैं.

कानपुर में जीका वायरस के 15 और मरीज मिले,

इस बारे में शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह का कहना है कि कानपुर महानगर में अब तक जीका वायरस के कुल 123 धनात्मक रोगी मिले हैं. इनमें 37 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. शहर में एक्टिव केस 86 बचे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है. 100 टीमें सर्विलांस में लगीं हैं. फागिंग कराई जा रही है. साथ ही प्रभावित इलाकों में सोर्स रिडक्शन का काम भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में जीका वायरस का केस, मिले दो मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details