जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर बीती रात 15 बाल अपचारी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की चार टीमें फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हैं. खास बात यह है कि फरार बाल अपचारियों में एक बाल अपचारी की कल यानी मंगलवार जमानत हो चुकी थी. उसकी आज यानी बुधवार को रिहाई होनी थी. उसकी वकील जब जमानत के दस्तावेज लेकर बाल सुधार गृह पहुंची तो पता चला कि वह रात में ही फरार हो गया है.
बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 3 बजे टॉयलेट के बीच की वेंटिलेशन शाफ्ट में से ऊपर की दीवार तोड़कर 15 बाल अपचारी पागलखाने की तरफ कूदकर फरार हो गए. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
चोरी, दुष्कर्म और मारपीट के हैं आरोपी: बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर फरार हुए 15 बाल अपचारियों में चोरी, मारपीट और दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी शामिल हैं. इनमें से एक बाल अपचारी 2 जून को भी फरार हो गया था. उसे करीब दस दिन बाद पकड़कर वापस बाल सुधार गृह लाया गया था. अब कल वो फिर से फरार हो गया है.