लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर ला रहे हैं. सोमवार को एक यात्री के पास शारजाह से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लाया गया 15 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है (gold recovered). यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से सोमवार सुबह करीब 6 बजे लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई 1412) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से गुजरते समय संदेह होने पर एक यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान यात्री की बिग हटाई गई तो उसके अंदर काले टेप से बनी थैली के अंदर 291 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद सोने की कीमत करीब 15 लाख 42 हजार 300 रुपये है.