वॉशिंगटन: अमेरिका के शिकागो में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें 15 लोगों को गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है. सभी घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, हालांकि किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना शिकागो के दक्षिण में विलोब्रुक में हुई है.
ट्राइ-स्टेट फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के साथ बटालियन प्रमुख जो ऑस्ट्रैंडर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फायरिंग की यह वारदात हनी सकल लेन के पास रूट 83 पर लगभग 12:30 बजे हुई. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक पार्किंग लॉट में जुनेहवें उत्सव के लिए एक बड़ा ग्रुप एकत्रित हुआ था, इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग जमीन पर लेट गए और तब तक लेटे रहे, जब तक गोलियों की आवाज आना बंद नहीं हो गई.
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थीं. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग डर गए थे. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गोली लगी है, उनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को सिर्फ कुछ चोटें ही आई हैं.