नई दिल्ली :साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह अब खत्म हो गया है. आज 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, और अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाते है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं.
वैलेंटाइन डे (Valentines Day) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे प्यार के इजहार का दिन भी कहा जाता है. वैसे तो प्रेम की कोई सीमा नहीं होती है और यह असीम-अनंत है. लेकिन प्रेमी जोड़ी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. भारत में वैलेंटाइन डे की बात करें तो इसका एक इतिहास है. इसकी एक कहानी है, जिसकी शुरुआत मसूरी से मानी जाती है. मसूरी के मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि 'मसूरी मर्चेंट द इंडियन लैटर्स' पुस्तक में लिखे पत्र से साफ हो जाता है कि देश में वैलेंटाइन की शुरुआत 1843 में हुई होगी.
मोगर मांक ने लिखा था पत्र:मशहूर लेखक और इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि इंग्लैंड में जन्मे 'मोगर मॉन्क' उन दिनों मसूरी में जॉन मेकेनन के बार्लोगंज स्थित स्कूल में लैटिन भाषा के शिक्षक थे. इसी दौरान उन्हें 'एलिजाबेथ लुईन' नाम की लड़की से प्यार हो गया. जिसके बाद मोगर मॉन्क ने 14 फरवरी 1843 को मसूरी से एक खत अपनी बहन के नाम इंग्लैंड भेजा था. इस खत में उन्होंने अपनी बहन मारग्रेट को अपनी भावनाओं के बारे में बताया था. मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज बताते हैं कि वर्ष 1849 में जब मोगर मांक का निधन हुआ तब वह मेरठ में रह रहे थे. वैलेंटाइन डे के दिन लिखे गए उनके इस खत का पता तब चला जब 150 साल बाद मोगर मांक के रिश्तेदार एंड्रयू मोर्गन ने वर्ष 1828 से 1849 के बीच लिखे गए पत्रों का जिक्र मसूरी मर्चेंट इंडियन लेटर्स पुस्तक में किया.
पढ़ें-वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें
'मसूरी मर्चेंट द इंडियन लैटर्स' बुक के अनुसार 'मोगर मांक' ने अपनी बहन को पत्र में लिखा- ‘प्रिय बहन, आज वैलेंटाइन डे के दिन मैं यह पत्र लिख रहा हूं. मुझे एलिजाबेथ लुईन से प्यार हो गया है. मैं उसके साथ बहुत खुश हूं. 'वैलेंटाइन डे के दिन लिखे गए पत्र का तब चला जब 150 साल बाद मोगर मॉन्क के रिश्तेदार एंड्रयू मॉर्गन ने 1828 से 1849 के बीच लिखे गए पत्रों का जिक्र 'मसूरी मर्चेंट द इडियंन लैटर्स' पुस्तक में किया. देश में पहली बार प्रेम के इस पत्र का रिकार्ड बुक में दर्ज होने से माना जाता है कि इसी दिन से भारत में वैलेंटाइन डे का आगाज हुआ था.
इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि भगवान ने स्वयं प्यार की मिसाल दी है. भारत और अन्य देशों में भी प्यार को लेकर कई मिसाल कायम की जाती है. परंतु वर्तमान परिपेक्ष में प्यार सिर्फ दिखावा हो गया है, उन्होंने कहा कि एक फूल देने से प्यार का महत्व नहीं होता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसको जिंदगी में निभाना भी चाहिये.
लैला और मजनू की कहानी
14 फरवरी यानि कि वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022), फरवरी को अगर हम प्यार का महीना भी कहें, तो शायद ठीक ही होगा. क्योंकि इसी महीने में लोगों का प्यार परवान चढ़ता है. कुछ प्रेम कहानियां बहुत ही जटिल होती हैं, तो कुछ बहुत ही साधारण. प्यार की बात हो और प्यार में मर-मिटने वाले इन दो शख्स का जिक्र ना हो, ऐसा मुमकिन ही नहीं है. इस वैलेंटाइन, ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आया है, कहानी दो प्रेमियों की. जिनका शरीर भले ही अलग रहा, लेकिन दोनों की आत्मा एक थी. यह कहानी है लैला और मजनू (Love Story of Laila Majnu) की.
लैला और मजनू के बारे में तो हम सभी ने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर दोनों की शादी क्यों नहीं हो पाई. वैसे लैला-मजनूं का इतिहास भारत से जुड़ा है. बताया जाता है कि दोनों ने अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हे पाकिस्तान बॉर्डर से महज 2 किमी दूर राजस्थान की जमीन पर ही गुजारे थे. यही नहीं इनकी यहां पर एक मजार भी बनी है, जो श्रीगंगानगर जिले में आज भी स्थित है. अनूपगढ़ तहसील के गांव बिंजौर में बनी इस मजार पर प्यार करने वाले मन्नतें लेकर आते हैं.
7वीं सदी से रखते हैं ताल्लुक:लैला-मजनू की कहानी 7वीं सदी की है. उस समय अरब के रेगिस्तानों में अमीरों का बसेरा हुआ करता था. उन्हीं अमीरों में से अरबपति शाह आमरी के घर कैस ने जन्म लिया. कैस के जन्म की खुशी में घरवालों ने जश्न रखा. इस जश्न में एक ज्योतिषी आए. उन्होंने कैस को देखने ही भविष्यवाणी कर दी कि, यह बालक बड़ा होकर प्रेम रोग में पड़ने वाला है. या यूं कहें, तो अरबपति शाह आमरी के बेटे कैस की किस्मत में यह प्रेम रोग हाथ की लकीरों में ही लिखा था. ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में कैस प्रेम दीवाना होकर दर-दर भटकता फिरेगा.
इसके बाद क्या था, ज्योतिषियों की भविष्यवाणी को झुठलाने के लिए शाह अमारी ने खूब मन्नतें मांगी. मजारों में खुदा को मनाया, ताकि अपने बेटे को इस प्रेम रोग से बचा सके, लेकिन हुआ वहीं जो खुदा को मंजूर था. कुदरत ने अपना खेल दिखाया. दूसरी तरफ अरब देश का एक और शाही खानदान, जहां एक छोटी बच्ची लैला का जन्म हुआ, मानों इसे खुदा ने कैस के लिए ही भेजा हो. लैला को नाजो से किसी राजकुमारी की तरह ही पाला गया था. वह देखने में भी काफी सुंदर थी. लैला के घर में उसके माता-पिता और एक भाई था.
दमिश्क के मदरसे में हुई पहली मुलाकात:कैस जब अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर रहा था. तब दमिश्क के मदरसे में उसी जगह लैला भी आया करती थी. लैला को देखते ही कैस को उससे मोहब्बत हो गई. लैला और कैस बचपन में ही एक-दूसरे की ओर खिंचते चले गए. कैस और लैला साथ-साथ में तालिम ले रहे थे. मदरसे के मौलवी ने उन्हें कई दफा टोका कि दोनों तालिम में ध्यान दें. लेकिन कैस की नजर कभी लैला से हटती ही नहीं थी. कैस की मोहब्बत इस कदर बढ़ती गई कि वह तालिम में भी लैला का ही जिक्र करने लगा. ऐसा करने से उसे कई बार रोका भी गया. लेकिन वह नहीं माना और लैला के प्यार में खोता गया. कैस की मोहब्बत देखकर लैला को भी उससे इश्क हो चला था. प्यार ऐसा कि तकलीफ एक को होती तो दर्द दूसरे को महसूस होता. जब मार कैस को पड़ती तो दर्द लैला को भी महसूस होता था.
यह भी पढे़ं-स्पेशल: धोरों की धरती में आज भी गूंज रही है बेइंतहा प्यार के प्रतीक मूमल-महेन्द्रा की प्रेम गाथा
जब 'अल्लाह' की जगह कैस लिखने लगा लैला:एक बार मौलवी ने जब कैस को अल्लाह लिखने को कहा, तो उसने बजाए अल्लाह लिखने के लैला लिख दिया. मौलवी के बार-बार कहने पर भी कैस ने उनकी बात नहीं मानी और लैला-लैला लिखता गया. इस बात पर गुस्साए मौलवी ने उसे सजा के तौर पर मारना शुरू किया. जिसके निशान लैला के हाथों पर भी पड़ने लगे. यह देखकर मौलवी भी अचंभित हो गए और यह बात दोनों के घरवालों को बता दी. यह बात जब मौलवी ने दोनों के घरवालों को बताई को दोनों को अलग कर दिया गया. इसके साथ ही दोनों बचपन में ही बिछड़ गए और काफी दिनों तक एक-दूसरे से चाहकर भी नहीं मिल पाए.
समय बीता, मोहब्बत नहीं:वक्त बढ़ता गया. लैला और कैस अब बड़े हो चुके थे. एक-दूसरे से ना मिलकर दोनों बस एक- दूसरे की यादों में ही खोए थे. लैला बड़ी होकर बला की खूबसूरत हो चुकी थी. कैस भी किसी गबरू मुंडे से कम नहीं था.
....जब एक बार फिर हुई मुलाकात :एक बार लैला और कैस दोनों एक ही मेले में पहुंचे. कैस की निगाहें लैला को ही ढूंढ रही थी. यहां दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही पहचान लिया. लैला का दीदार पाकर कैस उस दिन बहुत खुश हुआ. लैला भी अपने बचपन के प्यार को देखकर उतनी ही खुश थी, मानों किसी पंछी को उसके टूटे हुए पंख मिल गए हो. दोनों किनारे जाकर पेड़ के नीचे सुकून की तलाश में एक-दूजे में खो गए और इस प्रकार दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. कैस लैला के लिए शायरी लिखने लगा. लैला और कैस बस एक-दूसरे में खो चुके थे. उन्हें न समाज की परवाह थी, न अपने घरवालों की.
पढ़ें- शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगी ये 5 एक्ट्रेस, एक तो हनीमून मनाकर लौटी है
इस बात की खबर जब लैला और कैस के घरवालों को लगी तो उन्होंने प्रेम को गलत ठहराते हुए का दोनों प्यार के परिंदों को अलग करने की ठानी. लैला के घर वालों को कैस पसंद नहीं था. उन्होंने लैला की शादी कहीं और करने की सोची और लैला को घर में कैद कर लिया.
कैस का नाम ऐसे पड़ा 'मजनू' :कैस को जब इस बात का पता लगा तो वह लैला के प्यार में दर-दर भटककर लैला-लैला पुकारने लगा. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई. कैस जहां भी जाता उसे लोग मजनू-मजनू कहकर पुकारने लगते और पागल समझकर उसे पत्थरों से पीटने लगते. (मजनूं एक अरेबिक शब्द है, जिसका मतलब होता है, पागल. अंग्रेज़ी में जिसे ‘क्रेजी कहते हैं.
लैला की किसी और से हुई शादी :लैला और कैस की तमाम कोशिशों के बाद भी लैला के घरवालों ने उसकी शादी बख्त नाम के शख्स से करा दी है. लैला की भले ही शादी हो चुकी हो, लेकिन दिल से उसने मजनू को ही अपनाया था. लैला ने अपने शौहर को अपनाने से इंकार कर दिया और उससे यह बात साफ कह दी वह मजनू से प्रेम करती है. यब बात सुनकर बख्त बौखला उठा और लैला को यात्नाएं देने लगा. इसके बावजूद लैला ने अपने शौहर से कर दिया कि वह मजनूं के अलावा किसी और की नहीं हो सकती.