दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : बेलगावी के एक गांव की आधी आबादी कोरोना संक्रमित - खबर कर्नाटक के बेलगावी से

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर कर्नाटक के बेलगावी से आई है. यहां एक गांव की आधी आबादी को कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है.

बेलगावी के एक गांव की आधी आबादी कोरोना संक्रमित
बेलगावी के एक गांव की आधी आबादी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 21, 2021, 4:30 AM IST

बेलगावी :कर्नाटक के बेलगावी का एक ऐसा गांव है जहां की करीब आधी आबादी कोरोना संक्रमित है. जी हां, अबनाली गांव की आधी आबादी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अबनाली गांव की आबादी करीब 300 है. गांव के 145 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है इससे ग्रामीणों में दहशत है.

कई लोगों को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उनके रैंडम टेस्ट शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए. 145 लोगों का कोरोनो वायरस परीक्षण किया गया है, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. दरअसल महाराष्ट्र और गोवा में काम करने वाले अप्रवासी श्रमिक गांव वापस आ गए हैं. इसी के चलते ये संख्या बढ़ी है.

पढ़ें- सरकार ने रेमडेसिविर, इसके एपीआई पर आयात शुल्क समाप्त किया

जिला प्रशासन उन लोगों का डाटा इकट्ठा कर रहा है जिन्होंने हाल के दिनों में अन्य राज्यों में यात्रा की है. अधिकारियों ने संक्रमितों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है. साथ ही अन्य प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details