दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जांच में उत्कृष्टता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुने गए 140 पुलिसकर्मी - पुलिसकर्मियों को उत्कृष्टता पदक

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष 140 पुलिसकर्मियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

140 Police Personnel get Union Home Minister's Medal for Excellence in Investigation
जांच में उत्कृष्टता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चुने गए 140 पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 12, 2023, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: जांच में उत्कृष्टता के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ के वास्ते 140 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है. इनमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 15, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के 12 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 अधिकारी शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक सरकारी बयान के मुताबिक, पदक से सम्मानित होने वालों में 22 महिला अधिकारी हैं. यह पदक 2018 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और जांच में उत्कृष्टता को मान्यता देना है. इसकी घोषणा हर साल 12 अगस्त को की जाती है. बयान में बताया गया है कि जांच में उत्कृष्टता को लेकर 2023 के ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ के लिए 140 पुलिस कर्मियों को चुना गया है, जिनमें सीबीआई के 15, एनआईए के 12, उत्तर प्रदेश के 10, केरल और राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, मध्य प्रदेश के सात और गुजरात के छह कर्मी शामिल हैं. बाकी अधिकारी अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों से हैं.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने माओवादियों के खात्मे के लिए पांच स्तरीय कार्रवाई को मंजूरी दी

बता दें कि यह पदक किसी जांच में उत्कृष्टता के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेश पुलिस बल के सदस्यों को जांच में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक रैंक के योग्य अधिकारियों की सिफारिशें ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा जाता है. 2022 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक 151 पुलिस कर्मियों को प्रदान किया गया. न्याय प्रणाली में किसी भी आपराधिक मामले की जांच की उत्कृष्टता बहुत अहम होता है.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details