कोलार:कर्नाटक के कोलार (Kolar district of Karnataka) जिले में 14 साल की बच्ची से उसके जन्मदिन पर सामूहिक दुष्कर्म (gang raped) हुआ है. पुलिस ने रविवार को कहा कि यह घटना हाल ही में सामने आई है और इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान आनंद कुमार, कंथाराजू, प्रवीण और वेणु के रूप में हुई है. इनमें तीन राजमिस्त्री हैं और एक बस चालक है.
पुलिस के अनुसार कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की अपने जन्मदिन पर नए कपड़े और चॉकलेट नहीं खरीदने के लिए अपने माता-पिता से नाराज थी. जिस कारण वह शुक्रवार को स्कूल नहीं गई और बंगारपेट जाने वाली एक बस में सवार हो गई. उसे अकेला देखकर बदमाशों ने उससे बातें कीं और उसे एक पार्क में ले जाकर शाम तक उसे वहीं रोके रखा.