रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित राजीव नगर में मंगलवार शाम फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलते हुए एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल राजीव नगर निवासी राधिका वैष्णव का 14 साल का बेटा राहुल वैष्णव (Rahul Vaishnav) कक्षा 9वीं का छात्र था. वह रोजाना की तरह अपने कुछ दोस्तों के साथ राजीव नगर स्थित शासकीय विद्यालय परिसर (Government School Campus) में 'फ्री फायर' गेम खेलने पहुंचा था. राहुल एक हाथ में मोबाइल लिए हुए लगभग 6 फीट ऊंचे गेट से छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था. तभी उसका पैर फिसला और वह गेट में लगे सरिये में जा गिरा और उसी में फंस गया.
सुरक्षा की दृष्टी से गेट के ऊपर लगाये गए सरिये से आहत राहुल के सीने में गहरा आघात पहुंचा. जिसके बाद उसके साथियों ने सरिये को निकाला. कुछ दूर चलने के बाद राहुल गश्त खाकर गिर गया. जिसके बाद आनन फानन में सीएसईबी दर्री अस्पताल (CSEB Darri Hospital) लाया गया. इस दौरान डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी राहुल की मौत हो गई.
क्या है फ्री फायर जेम
फ्री फायर बैटलग्राउंड (Free Fire Battleground) या फ्री फायर के नाम से प्रचलित यह एक्शन-एडवेंचर बैटल रोयाल गेम है. इस मोबाइल गेम के 500 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता है. खेल में पचास से अधिक खिलाड़ी होते हैं, जो दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियारों और उपकरणों की तलाश में एक द्वीप पर पैराशूट से गिरते हैं. खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों को मारकर जीतना होता है, जो जीतता है उसे बुयाह (BOOYAH) दिया जाता है. इस खेल में चार नक्शे हैं.