कच्छ (गुजरात) : पिछले कुछ समय से कच्छ बंदरगाह के जरिए आयात-निर्यात के नाम पर अवैध माल और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से लाल चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में डीआरआई की टीम ने 7 करोड़ रुपये मूल्य का 14 टन लाल चंदन जब्त किया है.
बता दें कि समुद्री के रास्ते मुंद्रा और कांडला बंदरगाहों से भी कई बार कैफीन जब्त किया जा चुका है. इसी के मद्देनजर डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर में पैनी नजर रखी थी. हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में लाल चंदन को लकड़ी का सामान घोषित कर गुरुवार को देश के बाहर भेजा जा रहा था. लेकिन डीआरआई ने मुंद्रा पोर्ट पर एमआसीटी टर्मिनल से इस चंदन को निर्यात किए जाने से पहले ही जब्त कर लिया गया.