दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली करंट हादसे में 3 गांव से 14 लोगों की हुई मौत, हरमनी से एक साथ उठेंगी 10 अर्थियां

उत्तराखंड के चमोली में करंट हादसे में कई लोगों की जान चली गई. हादसा इतना भयानक था कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस हादसे में तीन गांव से 14 लोगों की मौत हुई है. जिससे पूरे इलाके के लोग सदमे में है. माहौल पूरा गमगीन है. गुरुवार को हरमनी गांव से एक साथ 10 लोगों की अर्थियां उठेंगी.

electrocution in Chamoli
चमोली करंट की घटना

By

Published : Jul 19, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:56 PM IST

चमोली करंट की घटना

चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में चमोली जिले के तीन गांवों से 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा हरमनी गांव से 10 लोगों ने जान गंवाई है. कल यानी गुरुवार को दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव से एक साथ 10 लोगों की अर्थी उठेगी. खास बात ये है कि मरने वालों में 9 लोगों की उम्र 22 से 38 साल के बीच के हैं. पूरे इलाके में शोक की लहर है.

चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौतःबता दें कि चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, 11 लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 होम गार्ड भी शामिल थे. इस हादसे में हरमनी गांव से सबसे ज्यादा जनहानि हुई. हादसे में हरमनी के 10 लोगों ने जान गंवाई. जबकि, दो लोग घायल हैं.

करंट हादसे में जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड्स को दी गई श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ेंः चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

जवान युवाओं ने गंवाई जानःवहीं, रंगतोली गांव से 2 और पाडुली गोपेश्वर से 2 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में सबसे कम उम्र के 22 साल के हरमनी निवासी प्रमोद कुमार हैं. अन्य 30 से कम उम्र वालों में रंगतोली के 24 साल के सुमित असवाल, पाडुली गोपेश्वर के विपिन 26 साल, हरमनी के सुरेंद्र कुमार26 साल भी शामिल हैं.

सीएम धामी ने घायलों का जाना हाल

हरमनी और रंगतोली गांव में हर कोई मायूसःक्षेत्र के जवान लोगों की मौत से हर कोई सदमे में है. जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ जमा रही. हादसे में सबसे ज्यादा प्रभावित हरमनी और रंगतोली आस पास के गांव हैं. एक साथ क्षेत्र के 9 युवकों के साथ अन्य लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौके पर मौजूद रहेःवहीं, चमोली हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने इस घटना में हताहत लोगों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. एसआई प्रदीप रावत और तीनों होमगार्ड्स को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ेंःचमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान, जानिए कौन थे एसआई प्रदीप रावत?

घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गयाः हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान खुद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौके पर ही मौजूद रहे. इसके अलावा इस घटना में गंभीर रूप से घायल जिन लोगों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया था, उन घायलों के एयरलिफ्ट के बाद धन सिंह रावत ने एम्स प्रशासन से भी बातचीत की.

सीएम धामी ने घायलों का जाना हालःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स ऋषिकेश पहुंचकर घायलों का हाल जाना. हादसे में घायल 6 लोगों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. सभी घायलों को अगले 12 घंटे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा. घायलों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सर्जन, इमरजेंसी मेडिसिन, बर्न और प्लास्टिक विभाग के विशेषज्ञों की टीम गठित की है.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुखःवहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने हादसे पर दुख जताया है. घटना के बाद धामी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. जबकि, घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःजनरेटर से हुआ शॉर्ट सर्किट, रेलिंग पर दौड़ा करंट और आया मौत का सैलाब

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details