दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: कोरोना से ठीक हुए राजकोट के 14 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया - कोरोना से संक्रमित हुए राजकोट पुलिस कांस्टेबल ने प्लाज्मा दान किया

महामारी की पहली लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए राजकोट के 371 पुलिसकर्मी में से 14 पुलिसकर्मी कांस्टेबल ने प्लाज्मा दान कर दूसरे कोरोना मरीजों की जान बचाई. राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने भी एक फोन नंबर जारी किया है और उस पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा दान करने की व्यवस्था की जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.

14 constables of Rajkot police infected by coronavirus donated plasma
गुजरात: कोरोना से ठीक हुए राजकोट के 14 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया

By

Published : May 1, 2021, 8:52 AM IST

राजकोट:जैसा की शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी रही है, वैसे ही इसे लेकर यहां के लोगों में काफी दशहत का माहौल बना हुआ है. महामारी की पहली लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए राजकोट के 371 पुलिसकर्मी में से 14 पुलिसकर्मी कांस्टेबल ने प्लाज्मा दान कर दूसरे कोरोना मरीजों की जान बचाई. राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने भी एक फोन नंबर जारी किया और उन पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा दान करने की व्यवस्था की जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.

371 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थें

अब तक, राजकोट के 371 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थें. इनमें डीसीपी, पीआई, पीएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलावा लोकरक्षक कैडेट भी शामिल हैं. इनमें से कई पूरी तरह से ठीक हो वापस अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. यहीं नहीं ये बल्कि यह पुलिसकर्मी अब दूसरे कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा भी दान कर रहे हैं.

राजकोट के विभिन्न संगठन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा पाने के लिए पीएसआई एम एन बोरीसागर (PSI M N Borisagar) को 8980041411 नंबर पर कॉल करें.

पढ़ें:असम में नाइट कर्फ्यू सात मई तक बढ़ा

कुछ पुलिसकर्मियों के एंटीबॉडी मैच नहीं

ईटीवी भारत के संपर्क करने पर PSI M N Borisagar ने हमें बताया कि अभी तक 14 पुलिसकर्मियों ने अपना प्लाज्मा दान किया है. पुलिसकर्मी अपना प्लाज्मा दान करना जारी रखेंगे लेकिन उनमें से केवल 50 फीसद ही अपना प्लाजमा दान कर सकते हैं क्योंकि एक लंबे समय पहले कोरोना नगेटिव आने की वजह से उनका एंटीबॉडी मेल नहीें खा पा रहा. उन्होंने कहा कि हर दिन छ: पुलिसकर्मी अपनी स्वेच्छा से प्लाज्मा दान कर रहे हैं, जिनमें से तीन का एंटीबॉडी मेल खाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details