राजकोट:जैसा की शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी रही है, वैसे ही इसे लेकर यहां के लोगों में काफी दशहत का माहौल बना हुआ है. महामारी की पहली लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए राजकोट के 371 पुलिसकर्मी में से 14 पुलिसकर्मी कांस्टेबल ने प्लाज्मा दान कर दूसरे कोरोना मरीजों की जान बचाई. राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने भी एक फोन नंबर जारी किया और उन पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा दान करने की व्यवस्था की जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.
371 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थें
अब तक, राजकोट के 371 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थें. इनमें डीसीपी, पीआई, पीएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के अलावा लोकरक्षक कैडेट भी शामिल हैं. इनमें से कई पूरी तरह से ठीक हो वापस अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. यहीं नहीं ये बल्कि यह पुलिसकर्मी अब दूसरे कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा भी दान कर रहे हैं.