जोधपुर : शहर में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. आईआईटी जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. वहीं, शनिवार को 14 नए केस आये हैं. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. अब तक कुल 70 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं, जिन्हें आईआईटी में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
इसके चलते आईआईटी जोधपुर को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
पढ़ें :बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख
इस मामले को लेकर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को आईआईटी कैंपस जाकर वहां कोविड-19 व्यवस्थाएं देखी. इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने आईआईटी प्रशासन से कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं और हेल्थ प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार, हेल्थ सेंटर इंचार्ज के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान उपनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील सिंह बिष्ट भी संभागीय आयुक्त के साथ रहे.