दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 और अफसरों के तबादले किए - जम्मू कश्मीर न्यूज़

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 और वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं. कहा गया है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन के हित में यह फैसला लिया गया है.

14 More Officers Shifted Basharat Qayoom Posted DC AnantnagEtv Bharat
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 14 और अफसरों के तबादले किएEtv Bharat

By

Published : Aug 19, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:06 PM IST

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को प्रशासनिक हित में 14 और आईएएस, आईआरएस, जेकेएएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश दिए. यह पहले दिन में तीन आईएएस और एक आईआरएस अधिकारी के तबादलों के अतिरिक्त है. एक आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर आईएएस बिपुल पाठक (एजीएमयूटी, 1992) को जम्मू-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आईआरएस आलोक कुमार सम्पदा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, उन्हें अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा, प्रशासनिक सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग और नागरिक उड्डयन आयुक्त का कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है. जम्मू-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट के महानिदेशक आईएएस सौरभ भगत (एजीएमयूटी, 2002), को स्थानांतरित कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त / सचिव के रूप में तैनात किया गया है.

सरकार के आयुक्त/सचिव, राजस्व विभाग आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी (एजीएमयूटी, 2005) को भी अगले आदेश तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा, जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर का प्रभार संभालने के लिए कहा गया है. पर्यटन विभाग के सचिव आईएएस सरमद हफीज (एजीएमयूटी 2009) को अगले आदेश तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा, प्रशासनिक सचिव, युवा सेवा और खेल विभाग का प्रभार संभालने के लिए कहा गया है.

जम्मू-कश्मीर सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग में ओएसडी आईएएस डोईफोड सागर दत्तात्रेय (एजीएमयूटी 2014) को उपायुक्त, कुपवाड़ा के रूप में स्थानांतरित किया गया है. जम्मू-कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन के प्रबंध निदेशक और जम्मू-कश्मीर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, जेकेआई लिमिटेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आईएएस देवांश यादव (एजीएमयूटी 2016) को उपायुक्त किश्तवाड़ के रूप में तैनात किया गया है.

कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आईएएस बशारत कयूम (जेएच2016) को स्थानांतरित कर उपायुक्त, अनंतनाग के रूप में तैनात किया गया है. जम्मू कश्मीर पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस सईद फखरुद्दीन हामिद (एएम 2017) को स्थानांतरित कर उपायुक्त, बडगाम के रूप में तैनात किया गया है.

जेकेएएस, कुपवाड़ा उपायुक्त खालिद जहांगीर को स्थानांतरित कर जम्मू-कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है. केएएस उपायुक्त, बडगाम शाहबाज अहमद मिर्जा को स्थानांतरित कर राजस्व विभाग के विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है. केएएस, उपायुक्त डोडा विकास शर्मा को स्थानांतरित कर निदेशक, बागवानी, योजना और विपणन के रूप में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- NIA ने जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की आतंकवादी रणनीति का किया खुलासा

केएएस, उपायुक्त किश्तवाड़ अशोक कुमार शर्मा को स्थानांतरित कर निदेशक, संपदा, जम्मू के रूप में तैनात किया गया है. सुभाष चंदर छिब्बर, जेकेएएस, निदेशक, युवा सेवा और खेल, 1 और कश्मीर को पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. जेकेएएस, जम्मू-कश्मीर बागवानी, योजना और विपणन विभाग के निदेशक विशेष पॉल महाजन को स्थानांतरित कर उपायुक्त, डोडा के रूप में तैनात किया गया है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर परिवहन आयुक्त आईएएस भूपिंदर कुमार को स्थानांतरित कर प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के रूप में तैनात किया गया था. अनंतनाग के उपायुक्त आईएएस डॉ. पीयूष सिंगला का तबादला कर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव आईएएस राहुल शर्मा का तबादला कर उन्हें जम्मू-कश्मीर परिवहन आयुक्त नियुक्त कियाा गया है. एक अलग आदेश के अनुसार युवा, सेवा एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आईआरएस आलोक कुमार को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात किया गया है. साथ ही वह संपदा विभाग का प्रभार भी संभालेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details