राजकोट : गुजरात के राजकोट में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन का आयोजन करने के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना वायरस के प्रासर को रोकने के लिए राज्य के 20 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी. यह आयोजन शनिवार को किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि दो अलग-अलग आयोजनों के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए थे. इनमें से एक आयोजन पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया था. दूसरा में एक एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया था.
पुलिस मुख्यालय से चार और दूसरी जगह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.