दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : पारादीप पोर्ट पर कार्गो जहाज के 14 क्रू कोरोना पॉजिटिव - कार्गो जहाज के 14 क्रू कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक कार्गो जहाज के 14 क्रू मेम्बर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को रविवार शाम को ही भुवनेश्वर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कार्गो जहाज के 14 क्रू मेम्बर में कोरोना पॉजीटिव
कार्गो जहाज के 14 क्रू मेम्बर में कोरोना पॉजीटिव

By

Published : Mar 29, 2021, 4:56 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक कार्गो जहाज के 14 क्रू मेम्बर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को रविवार शाम को ही भुवनेश्वर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कार्गो जहाज 'यश मार्स' तमिलनाडु के तूतीकोरिन पोर्ट से यहां तीन दिन पहले ही पहुंच गया था. लेकिन कोविड-19 दिशानिर्देशानुसार जब क्रू मेम्बरों की जांच हुई, तब कुछ लोगों में संक्रमण पाया गया था. इसके बाद सभी 28 कर्मचारियों ने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया. उनमें से 14 क्रू मेम्बर पॉजिटिव निकले.

पढ़ें-कोरोना लॉकडाउन का स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर. पढ़ें खबर

सूत्रों का कहना है कि सभी संक्रमितों को अस्पताल भेजने के बाद जहाज को सैनिटाइज कराया गया, जबकि बाकी के 14 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details