जयपुर : अलवरजिले के हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत को काले झंडे दिखाने और काफिले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सभी लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर धारा 307, 398, 332, 53, 145, 46, 47, 48, 49, 323, 41, 506, 427 लगाई गई है. पुलिस ने देर रात ततारपुर थाने में सभी आरोपियों को रखा है, जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
मुख्य आरोपी कुलदीप यादव है, जो मत्स्य यूनिवर्सिटी का पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष है. कुलदीप यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को अलवर के ततारपुर चौराहे पर राकेश टिकैत के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए थे और उनका विरोध किया था. बताया जा रहा है कुलदीप यादव एबीवीपी से है.
एनएसयूआई से एबीवीपी में आया कुलदीप यादव
कुलदीप यादव पहले एनएसयूआई का कार्यकर्ता भी रह चुका है. लेकिन निष्कासित होने के बाद 2019 में उसने एबीवीपी की सदस्यता ली थी. इसके बाद एबीवीपी से ही वह मत्स्य यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी बना. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आरोपी के कई भाजपा नेताओं को बधाई देते हुए पोस्टर भी हैं.
इसको लेकर अलवर के सांसद बालक नाथ ने कहा कि विरोध करने का सभी का अधिकार है. यह घटना दुखद है. इस घटना से भाजपा का कोई संबंध नहीं है. केंद्र सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर रही है. इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उनको पकड़ने में लगी हुई है.