लखनऊ :उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) के कार्यकाल में पिछले 20 जून तक पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुल 139 अपराधी मारे गए (total of 139 criminals were killed in the encounter) तथा 3196 घायल हुए. इन कार्रवाइयों में पुलिस के 13 जवानों की भी जान चली गई.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है और उसके अब तक के कार्यकाल में संगठित अपराध का सफाया कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं तथा 3196 घायल हुये हैं. इस दौरान पुलिस बल के 13 जवान वीर गति को प्राप्त हुए तथा 1122 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा प्रदेश में कुख्यात अपराधियों, विभिन्न प्रकार के माफिया गिरोह और उनके सहयोगियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की गयी है.