दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में फंसे 1320 छात्रों को आज निकाला जाएगा: हरदीप सिंह पुरी - हरदीप सिंह पुरी ने कहा 1320 छात्रों को आज निकाला जाएगा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. वहीं, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा.

1320-students-will-be-evacuated-from-budapest-today-says-hardeep-singh-puri
यूक्रेन में फंसे 1320 छात्रों को आज निकाला जाएगा: हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Mar 6, 2022, 9:23 AM IST

बुडापेस्ट : रूस-यूक्रेन संकट के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए आपरेशन गंगा अभियान के तहत प्रयास जारी हैं. इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. वहीं, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा.

साथ ही आज (रविवार) तड़के 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची. इसके अलावा एक अन्य फ्लाइट 183 छात्रों को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची. जबकि आईएएफ का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा. अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे.

दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. दिल्ली जाने वाली 4 उड़ानें पहले ही उड़ान भर चुकी हैं. 2 उड़ानों के लिए चेक-इन पूरा हो गया है, जबकि 7वें फ्लाइट का चेक-इन वर्तमान में चल रहा है.'

सात दिनों में रोमानिया और मोल्दोवा से निकाले गये 6,222 छात्र

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि ' ऑपरेशन गंगा ' के तहत पिछले सात दिनों में रोमानिया और मोल्दोवा से कुल 6,222 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है. युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालने की स्थिति पर एक अपडेट साझा करते हुए, सिंधिया ने ट्वीट किया, 'रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6,222 भारतीयों को निकाला गया है. अगले 2 दिनों में 1,050 और छात्रों को घर भेजा जाएगा.'

ये भी पढ़ें-भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : यूक्रेन में भारत के राजदूत

यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने विशेष ट्विटर हैंडल बनाया

विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में सहायता करने के लक्ष्य से रविवार को एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल ऑपगंगा हेल्पलाइन की शुरुआत की. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. भारत ने पहले ही पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष स्थापित किये हैं ताकि इन देशों से लगने वाली यूक्रेन की सीमा से जरिये भारतीयों को निकाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details