बुडापेस्ट : रूस-यूक्रेन संकट के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए आपरेशन गंगा अभियान के तहत प्रयास जारी हैं. इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. वहीं, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा.
साथ ही आज (रविवार) तड़के 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची. इसके अलावा एक अन्य फ्लाइट 183 छात्रों को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची. जबकि आईएएफ का एक विमान यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया (बुखारेस्ट) से 210 भारतीयों को लेकर आज (रविवार को) सुबह हिंडन (गाज़ियाबाद) एयरबेस पर पहुंचा. अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे.
दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, 'बुडापेस्ट (हंगरी) से आज 1320 छात्रों को निकाला जाएगा. दिल्ली जाने वाली 4 उड़ानें पहले ही उड़ान भर चुकी हैं. 2 उड़ानों के लिए चेक-इन पूरा हो गया है, जबकि 7वें फ्लाइट का चेक-इन वर्तमान में चल रहा है.'
सात दिनों में रोमानिया और मोल्दोवा से निकाले गये 6,222 छात्र