दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गेम के नेक्स्ट लेवल को अनलॉक करने के लिए पैसे और ज्वेलरी लेकर घर से भागा किशोर, बेंगलुरु से बरामद - घर से नकदी लेकर किशोर लापता

कौशांबी जनपद में एक 13 वर्षीय लापता किशोर ने गेम के चक्कर में घर से पैसे और गहने लेकर भाग गया था. 13 दिन बाद पुलिस ने किशोर को बेंगलुरु से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

कौशांबी से किशोर लापता
कौशांबी से किशोर लापता

By

Published : May 30, 2023, 9:18 PM IST

Updated : May 30, 2023, 9:47 PM IST

कौशांबी: जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 मई से लापता एक 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. किशोर लापता नहीं हुआ था बल्कि मोबाइल गेम के चक्कर में खुद ही घर से भाग गया था. पुलिस ने किशोर को कर्नाटक के बेंगलुरु से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. किशोर ने पुलिस और परिजनों को घर से भागने की जो कहानी बताई वह काफी चौंकाने वाली है.

पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी एक व्यक्ति ने 13 मई को थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका 13 वर्षीय पुत्र घर से लापता हो गया है. बेटे के साथ साथ घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी नहीं है. पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने किशोर के जल्द खुलासे के लिए थाना सर्विलांस एवं एसओजी को मिलाकर पुलिस की 3 टीमों का गठन किया था. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कर्नाटक के मलूर व्हाइट फील्ड रोड बेंगलुरु से सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने बच्चे के कब्जे से तहरीर में दी गई रकम, सोने-चांदी के जेवर, टैबलेट और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस बच्चे को कौशांबी पहुंची तो परिजनों में खुशी से झूम उठे. किशोर ने काउंसलिंग में पुलिस को बताया कि वह मोबाइल में एक गेम खेलता है. गेम के नेक्स्ट लेवल को अनलॉक कराने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु गया था. उसे पैसों की जरूरत लगती, इसीलिए उसने घर से नगदी जेवरात और अन्य सामान उठाकर ले गया था.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 17 दिन पहले पिपरी थाना पुलिस को एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बच्चे को कर्नाटक के बेंगलुरु बरामद से कर लिया. किशोर बेंगलुरू के रेलवे स्टेशनों पर रहकर अपनी दिनचर्या पूरी करता था. बच्चे ने बताया कि उसे पता था कि बेंगलुरु आईटी सिटी है, इसलिए यहां गेम को अनलॉक करने वाले मिल जाएंगे साथ ही वह और भी गेम खेल पाएगा. पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी माता-पिता से मोबाइल गेम मोबाइल गेम से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- देवरानी और जेठानी दिन में करती थी रेकी, रात में इनके पति करते थे चोरी

Last Updated : May 30, 2023, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details