देहरादून (उत्तराखंड): साल 2023 उत्तराखंड में बाघों के लिए अब तक सबसे मुसीबतों वाला साल रहा है. उत्तराखंड में पिछले 5 महीनों में कई बाघों की मौत हुई है. हैरानी की बात यह है कि इन मौतों को वन महकमा सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कई बाघों की मौत की वजह बेहद संवेदनशील है. जिसमें बाघों के बीच आपसी संघर्ष से हो रही मौत और मरी हुई बाघिन के पेट में पोस्टमार्टम के दौरान खाना ना मिलना शामिल है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.
उत्तराखंड के जंगलों में बाघों की बादशाहत को खतरा: उत्तराखंड ने बाघों के संरक्षण को लेकर पिछले लंबे समय से अपनी बादशाहत कायम रखी है. भले ही उत्तराखंड देश में बाघों की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर हो लेकिन घनत्व के लिहाज से आज भी राज्य पहले स्थान पर ही है. वैसे तो हर 4 साल में बाघों की गणना के दौरान उत्तराखंड से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, लेकिन प्रदेश में साल 2023 बाघों के लिए मुसीबत बनकर आया है. यह बात पिछले 5 महीनों के दौरान बाघों की मौत के उस आंकड़े को देखकर कही जा रही है. प्रदेश में बाघों की मौत को लेकर फिलहाल क्या कहते हैं आंकड़े यह भी जानिए.
5 महीने में 13 बाघों की मौत: राज्य में पिछले 5 महीनों के दौरान 13 बाघों की मौत हो चुकी है. इसमें कुछ बाघ तो खराब स्थिति में मरे हुए मिले. यही नहीं एक बाघ फंदे में फंसा हुआ मिला. जिसका इलाज करने का दावा कॉर्बेट प्रशासन कर रहा है. उत्तराखंड वन विभाग के पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ डॉक्टर समीर सिन्हा कहते हैं राज्य में जिन बाघों की मौत हुई है, उसके लिए सीसीएफ कुमाऊं को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि जिन बाघों की मौत हुई है, वह मौतें फिलहाल प्राकृतिक दिखाई देती हैं. ऐसे में कॉर्बेट में बाघों की जो संख्या है उसके लिहाज से मौत के जो आंकड़े आए हैं, वह असामान्य नहीं हैं.
पढ़ें-बाघों को मिलेगा नया आशियाना, फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका
बाघों के लिए बजट की नहीं है कमी: बता दें देश भर में बाघों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट टाइगर भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी भारी रकम राज्यों को टाइगर के संरक्षण के लिए दी जाती है. देश में अब तक बाघों के संरक्षण के लिए 54 टाइगर रिजर्व पार्क स्थापित किए जा चुके हैं. इन टाइगर रिजर्व पार्क में कॉर्बेट का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है. कॉर्बेट देश में घनत्व के लिहाज से सबसे ज्यादा बाघों की संख्या वाला पार्क है. वैसे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत और राज्य सरकार की तरफ से भी बड़ा बजट दिया जाता है. जिससे बाघों की सुरक्षा को मुकम्मल किया जा सके. उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बजट के लिहाज से भी अव्वल है, देखिए आंकड़े.