दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित - सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल में 40 छात्र एक डलहौजी ट्रिप पर गए हुए थे.

st. stephens college corona cases
सेंट स्टीफेंस कॉलेज में कोरोना

By

Published : Apr 3, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 12:08 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि 40 छात्र हाल में डलहौजी एक ट्रिप पर गए हुए थे.

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गिस ने बताया कि 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का इस दौरान पालन किया जा रहा जिससे कि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.

जरूरी एहतियात बरतने के लिए सख्त निर्देश जारी

वहीं, प्रिंसिपल वर्गिस ने बताया कि डीन ऑफिस की ओर से जरूरी एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही कहा कि हॉस्टल में रह रहे सभी अन्य छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें:महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन, उद्धव ठाकरे ने की पुष्टि

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 40 छात्रों का एक दल एक ट्रिप पर गया थे, जिसमें से 25 छात्र हॉस्टल में रहने वाले थे. बता दें कि हर वर्ष इस तरह की ट्रिप आयोजित की जाती है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details