बागेश्वर (उत्तराखंड): कपकोट तहसील के पिंडारी ग्लेशियर में हो रही बर्फबारी में के बाद फंसे 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. 2:30 बजे तक इन लोगों को प्वाइंट जीरो से सकुशल लाया गया है.एसडीआरफ की टीम सभी को सकुशल प्वाइंट जीरो से लेकर पहुंची.
एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी के चलते 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड फंस गया था. जिनका सामान भी बर्फ में दब गया था. इसके बाद उन्होंने सेटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क किया. जिसके बाद उन्हें लगातार स्थानीय प्रशासन द्वारा मदद दी जा रही है. हेली सेवा के लिए यूकाडा से भी बातचीत की गई है, फिलहाल एसडीआरएफ के माध्यम से सभी को सकुशल प्वाइंट तक पहुंचाया गया है. सभी के खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. सभी को जरूरी सामान भी मुहैया कराया गया है.
बता दें 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड पिंडारी ग्लेशियर में फंस गए थे. जिसके बाद इन लोगों ने सेटेलाइट फोन से जरिये अपवी जानकारी पहुंचाई. इन्होंने बताया ये सभी पिंडारी में बाबाजी की कुटिया के पास हैं. इन ट्रेकर्स ने अपना सामान दबने की सूचना दी. सूचना प्राप्त होने पर तहसील प्रशासन अलर्ट हुआ. तुरंत राहत सामग्री लेकर टीम मौके के लिए रवाना की गई. जिला प्रशासन ने सरकार से चॉपर की मांग की है.