दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पबजी गेम के चक्कर में एक छात्र ने की खुदकुशी - Student hanged in Indore for pubg

भारत में पबजी के चक्कर में खुदखुशी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. (Student hanged in Indore)

पबजी गेम
पबजी गेम

By

Published : Mar 30, 2022, 11:43 AM IST

इंदौर। पबजी गेम खेलने के लालच में छोटे बच्चों सहित युवाओं के अपनी जान गंवाने की घटना सामने आती रहती हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले के वल्लभनगर से आया. यहां के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह पबजी गेम का आदी था. इसी के चलते उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है.

पबजी गेम के चक्कर में एक छात्र ने की खुदकुशी

नग्न अवस्था में फंदे से झूलता मिला शव:तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर में रहने वाला 18 वर्षीय विवेक 12वीं क्लास का छात्र था. घरवालों की गैरमौजूदगी में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजन घर लौटे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इस दौरान वह नग्न अवस्था में था. मामले की जानकारी तुकोगंज पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें-पबजी की लत पर काबू पाने में बच्चों की मदद करें माता-पिता : मनोचिकित्सक

मोबाइल जब्त: पुलिस ने बताया कि विवेक पबजी गेम खेलने का आदी हो गया था. कई बार उसे पबजी गेम खेलने से मना भी किया. वह किसी की बात नहीं सुनता था. संभवत इसी गेम के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही रही है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details