नई दिल्ली:भारत और चीन (India China Standoff) के बीच पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी (Withdrawal Of Troops) की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ने के उद्देश्य से 12वें दौर की सैन्य वार्ता (12th Round Of Military Talks) हो रही है. ऐसे में देखना दिलसच्प होगा कि
रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत का उद्देश्य 14 महीनों से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में जारी गतिरोध को खत्म करना है।उन्होंने कहा कि कोर कमांडर स्तर की 12वें दौर की बातचीत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिंदु पर हो रही है. एक सूत्र ने बताया की बातचीत निर्धारित समय पर सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई. सूत्रों ने बातचीत के बारे में कहा कि भारत को हॉट स्प्रिंग और गोगरा में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है.
बातचीत का यह दौर पिछली बार हुई वार्ता से साढ़े तीन महीने से भी ज्यादा समय के बाद हो रहा है. इससे पहले 11वें दौर की सैन्य वार्ता नौ अप्रैल को एलएसी पर भारत की ओर चुशुल सीमा बिंदु (Chushul Border Point) पर हुई थी और यह बातचीत करीब 13 घंटे तक चली थी. दिलचस्प बात ये है कि इस वार्ता से पहले मंत्री एस जयशंकर की अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बीते दिनों वार्ता हुई.
पढ़ें:लद्दाख के नजदीक दिखे चाइनीज लड़ाकू विमान, चीनी हवाई सीमा में किया अभ्यास