पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक जनजातीय बहुल गांव में तीन मूर्तियां मिली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये मूर्तियां 12वीं सदी की हैं. जवाहर के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) संतोष शिंदे ने बताया कि जवाहर तालुका के जामसार गांव के कुछ लोग शुक्रवार को एक झील की खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें मूर्तियां मिलीं.
उन्होंने बताया कि खुदाई की दौरान मिलीं इन प्राचीन कला कृतियों में युद्ध नायकों और गाय की मूर्तियां शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये मूर्तियां मध्यकालीन हैं.