नई दिल्ली : राज्यसभा में भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं में 648 मिलियन लीटर प्रतिदिन सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता तथा 1754 किलोमीटर सीवर नेटवर्क लिया गया है जो 2015 के पूर्व से 10 गुना ज्यादा है. नमामि गंगे योजना प्रारंभ के पूर्व गंगा किनारे के शहर पटना (109 एमएलडी) भागलपुर (11एमएलडी) बक्सर (2 एमएलडी) तथा छपरा (2 एमएलडी) में कुल 122 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट स्थापित थे.
इनकी वास्तविक क्षमता मात्र 60 एमएलडी थी. जबकि गंगा किनारे के शहर 455 एमएलडी सीवेज उत्सर्जित करते हैं. गंगा किनारे के शहरों में 618 एमएलडी क्षमता के सीवेज प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें 150 एमएलडी क्षमता के प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त सोन और कोसी नदियों के किनारे के शहरों में भी 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं.
2021 के सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी में पाई गई पानी की गुणवत्ता इंगित करती है कि घुलित ऑक्सीजन जो नदी के स्वास्थ्य का एक संकेतक है, अधिसूचित प्राथमिक स्नान जल गुणवत्ता मानदंड की स्वीकार्य सीमा के भीतर पाया गया है और इसका समर्थन करने के लिए संतोषजनक है. सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2015 की तुलना में 97 स्थानों पर पानी की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार हुआ है.