हैदराबाद :वर्ष 2022 के अंत तक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनवारण किया जाएगा. यह डॉ बी. आर. आंबेडकर की दुनिया भर लगाई गई प्रतिमाओं में सबसे ऊंची होगी. इसे हैदराबाद शहर के बीच में हुसैन सागर झील के पास बनाया जा रहा है.
नगर निगम प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव (KTR) ने बुधवार को समाज कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर के साथ 150 करोड़ रुपये की लागत से बन रही बाबा साहेब की कांस्य प्रतिमा के काम की समीक्षा की. प्रतिमा को 50 फीट की चौकी पर स्थापित किया जाएगा. केटीआर ने कहा कि प्रतिमा के लिए आधार बनाने का काम 90-95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. यह प्रतिमा 45 फीट चौड़ी होगी. इसके निर्माण में नौ टन कांसा और 155 टन स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा.
के टी रामाराव (KTR) ने बताया कि डॉ बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा के चारों ओर 11 एकड़ क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा. यह सिर्फ तेलंगाना के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्थान होगा. इसके अलावा यहां डॉ अंबेडकर के जीवन और कार्यों को एक संग्रहालय, एक फोटो गैलरी और एक पुस्तकालय के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके पास एक मेडिटेशन सेंटर और मीटिंग हॉल भी बनाया जाएगा. केटीआर ने कहा कि प्रतिमा के निर्माण के काम की समाज कल्याण मंत्री नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं. प्रतिमास्थल के पास विकसित किए जा रहे पर्यटन स्थल पर टायलेट, कैंटीन और पार्किंग जैसी तमाम सुविधाएं होंगी.